प्रायवेट स्कूल : शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर निकालेंगे रैली

इटारसी। प्राइवेट स्कूल द्वारा अपनी 5 सूत्री मांगों के लिए 28 अगस्त से आरंभ आंदोलन के तीसरे चरण में आज 5 सितंबर से स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखेंगे। साथ ही शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर रैली निकालेंगे और अनिश्चितकालीन बंद किया जा रहा है। पहले चरण में प्रदेश के लगभग 50 हजार स्कूलों ने बंद रखकर बंद का समर्थन किया था। 29 अगस्त से जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन धरना दिया जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने स्कूल संचालकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससेे पूरे प्रदेश के स्कूल संचालकों ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय लिया है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि वर्ष में एक बार 5 सितंबर वह दिन आता है, जिसमें शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, किंतु इस वर्ष अपनी मांगों को लेकर स्कूल संचालकों ने इस सम्मान दिवस का बहिष्कार किया है। शिक्षक संचालक शासन के प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ उत्पन्न किये जा रहे नित नये नियमें से रोष में हैं और पुन: एक बार अपनी व्यथा मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उसका निदान चाहते है। 5 सितंबर की सुबह 11.30 बजे सभी स्कूल संचालक अपने स्टाफ के सदस्यों के साथ पत्रकार भवन में एकत्र होंगे जहां सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी मांगों का उल्लेख करेंगे। तत्पश्चात एक शांति रैली के रूप में जयस्तंभ चौक पहुंचेंगे एवं सक्षम अधिकारी या जन प्रतिनिधि के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया कि सभी स्कूल संचालक अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर पत्रकार भवन पहुंचकर पुष्पांजलि एवं रैली में सम्मलित हों। सचिव आलोक गिरोटिया ने बताया होशंगाबाद ब्लाक के सभी स्कूल संचालक कामाख्या गार्डन में एकत्र होकर डॉ. राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात रैली निकालकर मां नर्मदा को पुन: ज्ञापन सौपेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!