प्री-स्कूल नर्सरी पाठशाला शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र गोमतीपुरा को मध्य प्रदेश शासन द्वारा बाल शिक्षा केंद्र में परिवर्तित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्री-स्कूल नर्सरी पाठशाला में उन्नत किया गया है। बुधवार को गोमतीपुरा बाल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन जनपद पंचायत केसला के अध्यक्ष गनपत उइके की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद रावत, महासचिव मप्र कांग्रेस कमेटी ने रिबिन काटकर किया।
केसला ब्लॉक के ग्राम गोमतीपुरा में आंगनवाड़ी को बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। कार्यक्रम में बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान हेतु पांच बालिकाओं का कन्या पूजन गनपत उइके, अयोध्या प्रसाद रावत, सरपंच दिनेश काजले, अटल बाल बाल पालक राजेश बाजपेई, किश्वर खान ने किया। उपस्थित जन-समुदाय को बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन करने बालक बालिका में समानता व बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर शपथ दिलाई। परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में शाला पूर्व शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू हो गया है जिसमें बच्चों को खेल खेल में गतिविधियों से शिक्षा दी जायेगी। आंगनवाडी केंद्र गोमतीपुरा के बच्चों को अक्षर ज्ञान, गिनती, कविता, कहानी आदि अनेक गतिविधियां कराई जाएंगी। जनपद अध्यक्ष गनपत उईके ने आंगनवाडी केंद्र को और उन्नत करने को कहा। मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद रावत ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्रों के रूप में धीरे-धीरे उन्नत किया जाएगा।
संभागीय सयुक्त संचालक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्री-स्कूल नर्सरी पाठशाला, बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ आज संभाग के तीनों जिलों के 26 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक साथ किया है, भविष्य में सभी 313 विकासखंडों की 453 परियोजनाओं के आंगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में उन्नत किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम हरेन्द्र नारायण, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, जनपद सीईओ वंदना कैथल, ईसीसीई समन्वयक वीरेन्द्र राजपूत, सेक्टर पर्यवेक्षक वंदना देवहरे, पर्यवेक्षक रश्मि, रामेति मेहरा, दुर्गा गुप्ता, श्रृद्धा मीना, मंजुलता लवानिया, रेखा तिवारी, रीना उपाध्याय सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामवासी उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!