प्लेटफार्म एक पर की मांगों के समर्थन में नारेबाजी

Post by: Manju Thakur

आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का धरना
इटारसी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले आज प्लेटफार्म एक पर लोको पायलेट्स ने धरना देकर नारेबाजी की।
केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेलवे के प्रत्येक क्रू लॉबी पर आज धरना प्रदर्शन किया गया था। आंदोलनकारियों की मांग आरएसी 1980 के फार्मूला के आधार पर रनिंग कर्मचारियों का किमी भत्ता अविलंब निर्धारित किया जाए, स्पेड के केस में रिमूवल बंद हों, लोको में ही टूल्स रखने की व्यवस्था की जाए तथा टास्क फोर्स कमेटी की रिपोर्ट को शीघ्र लागू किया जाए।
धरना आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष वैभव डोंगरे, उपाध्यक्ष सुरेश लिल्लारे, सचिव विक्रम यादव, उपाध्यक्ष अनिल चौहान, रामस्वरूप मेहतो, नवीन चौधरी, निर्मल सोनी, सुरेश प्रसाद, रनिंग कर्मचारी एके पटेल, नीरज चौबे, संतोष चतुर्वेदी, दीपक कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!