इटारसी। पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अरविन्द सक्सेना के द्वारा स्थायी वारंटियों के ख़िलाफ़ चलायी जा रही मुहिम के तहत इटारसी पुलिस ने दो दिनों के अंदर 6 स्थायी वारंटियो को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। इटारसी पुलिस ने छगन पिता रामबक्श गोहर नि इटारसी को खंडवा से, योगेन्द्र पिता रविशंकर पुरी निवासी तेन्दुखेड़ा नरसिंहपुर को तेन्दुखेड़ा से, महेन्द्र पिता मुल्लुसिंह चौहान निवासी न्यू यार्ड इटारसी, अतुल पिता जगदीश मिश्रा 34 वर्ष ग़रीबी लाइन इटारसी , राहुल पिता राजू ओझा 30 वर्ष निवासी रहटगाँव हरदा को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त वारंटियों में से महेन्द्र सिंह एवं अतुल मिश्रा विगत 14 वर्षों से फ़रार थे।
छह वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
पैंतीस हजार रुपए के एक चेक बाउंस के एक मामले में पिछले छह वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। युवती के खिलाफ फरियादी सुरेश कुचबंदिया ने शिकायत दर्ज करायी थी। तभी से युवती अपने परिवार के साथ फरार थी।
एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में इन दिनों फरार आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसआई केके शर्मा ने 2012 से फरार आरोपी चंद्रमणि पति राकेश विशोपिया को बेमियादी वारंट के तहत नागपुर से जाकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। इसी तरह से पथरोटा थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों से फरार चल रहे चोरी के मामले के वारंटी रम्मू गौंड को बैतूल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।