फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी।

एसपी अरविन्द सक्सेना के निर्देश पर जिलेभर के पुलिस थानों में चलाए जा रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान में इटारसी पुलिस ने 2 स्थायी वारंटियों को भिंड एवं पिपरिया से गिरफ़्तार कर 4 स्थायी वारंट तामील करने में सफलता प्राप्त की है।
इटारसी पुलिस टीम ने वर्ष 2008 से फऱार चल रहे स्थायी वारंटी राजेश उर्फ बंटी पिता ऊमासिंह भदौरिया को उसके ग्राम भगत की गडिय़ां, थाना उमरी जिला भिंड से गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश के विरुद्ध 3 स्थायी वारंट थाना इटारसी में लंबित चल रहे थे। वारंटी को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह, आरक्षक हेमंत एवं अशोक की भूमिका सराहनीय रही है। इसी प्रकार स्थायी वारंटी सुनील पिता लक्ष्मण नायर उम्र 42 वर्ष को गांधी वार्ड पिपरिया से गिरफ़्तार किया है। उक्त वारंटी को गिरफ़्तार करने में एसआई अनूप बघेल, आरक्षक संगीत राजपूत एवं पुष्पेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है।

पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट

अनुविभाग के थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम सनखेड़ा में एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट की है। मामला पैसों के लेनदेन को लेकर हुई रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सनखेड़ा में संतोष और टुंडा नामक दो युवकों ने पैसों के लेनदेन को लेकर सनखेड़ा के माखन पिता जुगन राजपूत 39 वर्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इधर पथरोटा थाना अंतर्गत एमईएस बैरियर के पास एक युवक को तलवारनुमा एक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पथरोटा पुलिस के अनुसार राजू उर्फ राकेश कुशवाह पिता ब्रजलाल 25 वर्ष निवासी प्रकाशनगर कालोनी पथरोटा को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। सिटी थाना अंतर्गत जबलपुर रेलवे गेट के पास से पुलिस ने एक एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। युवक खुशाल कोल पिता मिलानी कोल निवासी नई गरीबी लाइन पर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की है। सूरजगंज चौराहे पर भी पुलिस ने मुनेन्द्र सिंह पिता पृथ्वी सिंह भदौरिया निवासी न्यास कालोनी को आज दोपहर में गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू जब्त किया है। उस पर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
पथरोटा पुलिस ने एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक शराब को बेचने के लिए परिवहन कर रहा था। उसे बड़ी नहर के पास पथरोटा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष कुमार पिता छगनलाल सोनी निवासी आर्डनेंस फैक्ट्री के पास से चार बोतल एमडी व्हिस्की प्लेन, गोल्ड रम चार बोतल, चार बोतल जिप्सी सहित कुल 12 बोतल मिली हैं। जब्त शराब की कीमती करीब 2800 रुपए बतायी जा रही है।

error: Content is protected !!