इटारसी। पुलिस ने करीब आधा दर्जन प्रकरणों में लंबित 6 वर्षों से फरार बेमियादी वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसपी होशंगाबाद के निर्देश पर स्थाई वारंट तामीली का अभियान चलाया जा रहा है।
वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के लिए थाना प्रभारी इटारसी राघवेंद्र सिंह चौहान ने एक टीम गठित की गई है। टीम में शामिल उपनिरीक्षक विवेक यादव, आरक्षक शुभम राय, प्रदीप चौधरी ने स्थायी वारंटी 2 प्रकरणों में 6 वर्षों से फरार स्थाई एवं अन्य प्रकरणों में लंबित गिरफ्तारी वारंटी अमित पिता राजकुमार गंगवानी, उम्र 36 वर्ष, निवासी सेंट्रल बैंक के बाजू में देशबंधुपुरा इटारसी को गिरफ्तार किया है।
आर्डनेंस फैक्ट्री सतपुड़ा क्लब के पास से 9 जुआरी पकड़े
पुलिस ने आर्डनेंस फैक्ट्री में सतपुड़ा क्लब के पास से 9 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। सभी आर्डनेंस फैक्ट्री के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से ताश गड्डी सहित 17 हजार रुपए जब्त किये हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अगस्त की रात करीब पौने दस बजे सूचना मिली थी कि सतपुड़ा क्लब के पास जुआ चल रहा है। मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां जुआ खेल रहे आलोक, अशोक, राजकुमार, मेलमन, मोहन, मांगीलाल, सुधीर, घनश्याम और रविशंकर को गिरफ्तार किया है।