इटारसी। सिटी पुलिस ने करीब सात वर्ष से फरार वारंटी को शास्त्री वार्ड, गाडरवारा जिला नरसिंहपुर से गिरफ़्तार किया है। वह चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था। मुखबिर की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में उमेश पिता डालचंद कहार 30 वर्ष को पुलिस ने गाडरवारा से गिरफ़्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है। उसे गिरफ़्तार करने एसआई के रज़क के नेतृत्व में टीम बनायी गई थी जिसमें प्रधान आरक्षक हर्षित मौर्य, आरक्षक अविनाश, सैनिक रामदास को शामिल कर भेजा गया था।