फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया

इटारसी। पांच वर्ष से फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। कई प्रकरणों में आरोपियों ने कोर्ट जाना छोड़ दिया था, जिससे कोर्ट में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हो गये थे। पुलिस ने ऐसे वारंटियों की धरपकड़ का अभियान एसपी के निर्देश पर चलाया है। आज ही पुलिस ने करीब एक दर्जन वारंटियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के निर्देश पर लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट के तामीली हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके पालन में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान ने अलग-अलग टीम गठित कर वारंट की अधिक से अधिक तामीली करायी है। इसी अभियान में थाना इटारसी के एएसआई महेश जाट, एएसआई केके शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र, वीरेन्द्र पवार एवं अर्जुन ने प्रकरण धारा 294,354, आईपीसी और पास्को एक्ट में जारी स्थाई वारंटी आकाश पिता कैलाश नंदोरे उम्र 20 वर्ष निवासी सब्जी मंडी के पास अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में माली मोहल्ला मेहरागांव इटारसी में रह रहा था। टीआई चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर चलेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!