फर्जी बोर्ड लगाकर दौड़ रही बस आरटीओ ने पकड़ी

होशंगाबाद। संभाग मुख्यालय से गुजरने वाली लंबी रूट की बसों में यात्रियों से अभ्रदता सहित मनमाना किराया वसूली की निरंतर शिकायतें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तक पहुंच रही हैं। सोमवार को आरटीओ मनोज तेनगुरिया को इटारसी से भोपाल जा रही बस में महिला यात्री से कंडक्टर द्वारा अभद्रता सहित होशंगाबाद की सवारियों को बस में नहीं बिठाने की गंभीर शिकायत मिली थी। तत्काल आरटीओ ने उडऩदस्ते को जानकारी दी। जिसके उपरांत गुप्ता टे्रवल्स की नागपुर से भोपाल जा रही बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2433 को होशंगाबाद में परिवहन कार्यालय के सामने रोककर शिकायत की जांच की गई तो गंभीर अनियमितता सामने आई। इस दौरान बस की जांच करने पर बस में ओवर लोड यात्री थे। आरक्षित महिला यात्रियों की सीट पर पुरूष बैठे थे। अधिकांश महिला यात्री एवं बच्चे बस में खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कंडक्टर का कहना रहा कि बस में भीड़ होने के कारण हमने मना किया था कि सीट नहीं है। बस में चढऩे से नहीं रोका। वहीं बस कंडक्टर से जब परमिट पूछा तो उसने पांढुर्ना-भोपाल का परमिट बताया। वह बस में सामने ऊपर लगा नागपुर-भोपाल का डिस्प्ले बोर्ड के संबंध में नहीं बता सका और कहा कि हमारी दूसरी बस का बोर्ड गलती से बस में लगा है। वहीं ड्रायवर, कंडेक्टर ने वर्दी नहीं पहनी थी, टिकट में कहीं भी बस कंपनी का नाम और बस क्रमांक नहीं था, साधारण बाजार में मिलने वाली टिकट गड्डी से यात्रियों को पर्ची काटकर दे रहा था। अग्नि शमन यंत्र भी नहीं था और चिकित्सा उपचार बाक्स में कोई दवाईयां पट्टी नहीं थी। इस दौरान बस कंडक्टर ने महिला यात्री से अभद्रता से माफी मांगी। आरटीओ के निर्देश पर उडनदस्ते में शामिल विजय श्रीवास्तव, संजीव मुदगल, सुनील शर्मा आदि जांच के लिये पहुंचे थे। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि संबंधित बस पर 1000 रुपए का जुर्माना किया है। साथ ही हिदायत दी है कि बस में ओव्हर लोडिंग न करें। महिला यात्रियों की निर्धारित सीटों पर महिला यात्री को बिठायें और महिला यात्रियों से अभद्रता न कर उन्हें ससम्मान बिठाया जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!