फलाहारी भंडारा में प्रसाद के साथ देवी भजनों पर थिरके भक्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी।ड्रीम्स इंडिया क्लब के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवीधाम सलकनपुर रोड पर ग्राम पीलीकरार में फलाहारी व्यंजनों का भंडारा आयोजित किया। सोलहवे वर्ष में आयोजित फलाहारी भंडारे में दोपहर बाद 3 बजे से आधी रात करीब 2 बजे तक हजारों देवीभक्तों ने इसका लाभ लिया। इस अवसर पर मां के बेटे देवी जागरण समिति के कलाकारों ने यहां भक्तों को देवी भजनों से लाभान्वित किया।
नवरात्रि पर्व के पहले दिन हजारों देवीभक्तों को ड्रीम्स इंडिया क्लब सलकनपुर रोड पर ग्राम पीलीकरार के पास फलाहारी भंडारा आयोजित करता है। इस वर्ष भी देवीधाम सलकनपुर जाने वाले हजारों भक्तों ने यहां न सिर्फ भंडारे में प्रसाद का लाभ लिया बल्कि पदयात्रा की थकान मिटाने कुछ देर विश्राम भी किया। क्लब ने यहां फलाहारी प्रसाद के अलावा चाय, चिकित्सा सुविधा, नगद निकासी, वाहन की भी व्यवस्था की थी।

it29919 5
देवी जागरण का आयोजन
भंडारा के दौरान भक्तों के लिए देवी भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित गया था। भक्तों ने यहां मां के बेटे जागरण समिति के माध्यम से देवी जागरण में मां के भजनों का आनंद भी उठाया। मां के बेटे जागरण समिति ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बीजासेनी मैया भजन प्रस्तुत किया। संचालक पं.आलोक शुक्ला और वीणा राजपूत ने मेरी जगजननी आई है, माई सबसे बड़ी है तू, भजन गाया। वही सुरेंद्र औैर मास्टर उदित द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी एवं सुंदर झांकियों पर भक्तों के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान महिला सेवादारों ने गरबा की प्रस्तुति दी और जागरण देर रात तक चला।

बीसारोड़ावासी 2 को करेंगे भंडारा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीसारोड़ा के ग्रामवासी एवं समस्त भक्तजनों द्वारा नवरात्र में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। बुदनी से देवीधाम सलकनपुर पहुंच मार्ग पर वर्धमान फैक्ट्री से लगभग तीन किलोमीटर दूर बीसारोड़ा ग्रामवासी एवं समस्त भक्तजनों के सहयोग से 2 अक्टूबर बुधवार को सुबह 8 बजे से मां विजयासन देवी धाम सलकनपुर जाने वाले एवं वापस आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। बीसारोड़ा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा सातवें वर्ष में यह आयोजन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!