इटारसी। सिटी पुलिस ने फल बेचने की आड़ में शराब का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पुराने फल बाजार में फल की दुकान से शराब का कारोबार संचालित करते थे। पुलिस ने इनके पास से 22 हजार की ब्रांडेड शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुमित उफऱ् लकी रामचंदानी एवं समीर उफऱ् मिंटू रामचंदानी को गिरफ्तार किया है, ये दोनों भाई हैं। शहर के बीच बाजार स्थित पुराने फल बाजार में टीएस फ्रूट सेंटर से छापेमारी कर अवैध ब्रांडेड शराब जब्त की है।