फल विक्रेता से फेसबुक के जरिए ढ़ाई लाख की ठगी

इटारसी। नाला मोहल्ला के एक फल विके्र ता से अज्ञात युवक ने फर्जी फे सबुक आईडी के जरिए सवा दो लाख रुपए ठग लिये। पहले आरोपी ने खुद को थोक फल विक्रेता बताया और एक ट्रक फल भेजने का झांसा देकर अपने बैंक एकाउंट में ढाई लाख रुपए डलवा लिये। कई दिनों तक फलों की डिलेवरी न होने से जब फरियादी ने बार बार फोन पर संपर्क किया तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया। मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी पेशे से फल विक्रेता यूसुफ खान ने शिकायत की है कि जून 2017 में उसने फेसबुक आईडी के पर लगे विज्ञापन से प्रभावित होकर वहां दिये नंबर पर काल किया था, जिस व्यक्ति ने फोन रिसीव किया उसने अपना नाम इमरान खान निवासी बीजापुर कर्नाटक बताया। वह थोक में फलों का विक्रय करता है। उसने युूसुफ से भी एक ट्रक फल का सौदा तय किया और एक बैंक का खाता नंबर देकर उसमें पैसे डालने की बात कही। युूसुफ ने उस खाते में दो लाख तीस हजार रुपए डाल दिये और आरोपी ने उसे तीन दिन में फलों की डिलेवरी होने की बात कही। कई दिनों तक फलों की डिलेवरी न मिलने पर यूसुफ ने उसे बाद में फोन किया तो वह बात को टालता रहा और जल्द ही डिलेवरी होने की बात करता रहा। कुछ दिनों बाद उसका फोन भी बंद मिलने लगा। यूसुफ को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है, तब उसने थाने पहुुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!