फल व मिष्ठान वितरण कर, दी ईद की मुबारकबाद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एनटीसी ग्रुप व मुस्लिम युवाओं ने ईद के मुबारक मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल एवं जीवोदय संस्था में फल एवं मिष्ठान वितरण किया।
एनटीसी ग्रुप के साथ सभी मुस्लिम युवाओं ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर के साथ अस्पताल पहुंच कर मरीजों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने व उन्हें ईद की मुबारकबाद के साथ फल, बिस्किट व मिष्ठान वितरित किये और सेहतमंदी के लिए दुआएं मांगी। सभी निराश्रित बच्चों की संस्था जीवोदय गये वहां बच्चों को ईद की मुबारकबाद के साथ फल, केक और मिष्ठान वितरित किये।
इस अवसर पर ग्रुप के शेख एजाज, अरबाज खान, गुड्डू , अस्सु, शाहरुख खान, अरबाज, जुबेर, चिन्टु, अजहर खान, सद्दाम, साहिल, अशरफ साहेब, अबेस, जाकिर, राका, जमील खान, शफीक, हबीब, अरबाज, हारून, सोहेल सोमू, जाकिर खान, विक्की साहू, आयुष मालवीय मुस्लिम युवा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!