फसल बचाने लगाए थे तार, फंस गया तेंदुआ

इटारसी। सिवनी मालवा से करीब बीस किलोमीटर दूर गांगई वन बीट में स्थित एक खेत के सूखे कुए में एक तेंदुआ का शव मिला है। वन विभाग ने शिकार से इनकार किया अलबत्ता खेत में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने लगाए तार में फंसकर मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।
शनिवार को कुए में तेंदुए की सूचना के बाद वन अमला एसडीओ योजना कटारा के नेतृत्व में गांगई बीट पहुंचा और तेंदुए के शव को निकलवाया। वन अमले ने कुए के पास से जीआई तार व अन्य संदिग्ध सामान जब्त किए हैं, दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। डीएफओ विजय सिंह के अनुसार शिकार जैसे लक्षण तो नहीं अलबत्ता जीआई तार में फंसकर मौत की आशंका है, लेकिन जांच के बाद ही मामले की वास्तविकता सामने आएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!