इटारसी। बैतूल से इटारसी होकर सोहागपुर जा रही एक महिला यात्री की जान आज प्लेटफार्म पर तैनात एक टीसी की सतर्कता से बच गई। प्लेटफार्म पर मौजूद कुछ यात्रियों ने इसका लाइव वीडियो भी बनाया है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, उस वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद टीसी प्रीतम तिवारी ने यात्रियों की मदद से न केवल ट्रेन को जंजीर खींचकर रोका बल्कि सावधानी से उसे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से बाहर निकाला। महिला को हल्की सी खरोंच आयी है, लेकिन इस घटना से वह सदमे में है। महिला बैतूल की रहने वाली शिखा बर्मन है जो किसी काम से सोहागपुर जा रही थी। घटना में महिला का पर्स भी कहीं खो गया जिसमें उसकी टिकट व अन्य सामान था। श्री तिवारी ने उसे सोहागपुर के लिए एक टिकट भी नया मंगाकर दिया है। प्लेटफार्म पर कार्यरत टीसी प्रीतम तिवारी ने तीन माह पूर्व भी 16 मई को मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस से गिर एक फौजी को इसी तरह से निकालकर उसकी भी जान बचायी थी। दरअसल 2687 मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस का यहां स्टापेज नहीं था, लेकिन किसी कारण ट्रेन रुकी और यात्री उतरकर सामान खरीदने लगे थे। इस बीच ट्रेन चली और हड़बड़ाहट में फौजी का पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के नीचे जा फंसा। उसे भी प्रीतम तिवारी ने यात्रियों की मदद से बाहर निकाला था। आज जिस महिला को बचाया गया, वह भी ट्रेन और प्लेटफार्म के नीचे आ गयी थी। ट्रेन की तीन बोगी गुजर गई थी, इसके बाद जंजीर खींचकर ट्रेन रोकी गई। समाचार लिखे जाने तक महिला का डिप्टी एसएस आफिस में उपचार चल रहा है।