फिर फूटी पाइप लाइन, लबालब भर गया पानी

इटारसी। मेहराघाट जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन 9 वी लाइन में फिर से टूट जाने के कारण क्षेत्र में लबालब पानी भर गया। यह घटना एक ही जगह पर लगभग आधा दर्जन बार हो चुकी है, बावजूद इसके मेहराघाट जल आवर्धन योजना का कार्य कर रही दोषियान कंपनी के कर्मचारी इसे स्थाई रूप से सुधार नहीं पा रहे हैं।
बुधवार की शाम पाइप लाइन फूटने के कारण 10 मिनट में ही पूरी सड़क पर पानी भर गया और इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया। साथ ही नवमी लाइन में स्थित संस्थानों के संचालक परेशान हो गए। करोड़ों रुपए की योजना में बार-बार पाइपलाइन का टूटना खरीदी में भ्रष्टाचार की ओर संकेत कर रहा है। नवमी लाइन में बार-बार पाइप लाइन टूटने से यहां रहने वालों के लिए कई घंटे परेशान होना पड़ता है। सूचना मिलने पर हालांकि नगर पालिका पेयजल सप्लाई बंद कर देती है, बावजूद इसके कुछ ही देर में पर पूरे मार्ग पर पानी भर जाता है। बुधवार को दोपहर यही घटना हुई। बता दें कि मेहराघाट जल आवर्धन योजना से शहर की टंकी को भरने का काम चल रहा था कि नवमी लाइन में स्थित पाइप लाइन के ज्वाइंट में लीकेज आ गया और यहां से हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया। मामले में जल आवर्धन योजना के प्रभारी मुकेश जैन का कहना है कि इस बार पाइप लाइन का संपूर्ण निरीक्षण करके ही उसे टंकी से जोड़ा जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!