इटारसी। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने शनिवार की शाम को पुलिस थाने का निरीक्षण किया और अपराधों तथा कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसपी एमएल छारी ने यहां आकर कानून व्यवस्था पर टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान से चर्चा की। इसके अलावा यातायात और पुराने प्रकरणों पर समीक्षा में जल्द निराकरण के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जिले में पाक्सो एक्ट के तहत बालिकाओं को जागरुक करने के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जल्द ही स्कूलों में भी ऐसे ही प्रोग्राम चलाए जाएंगे। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर कहा कि प्रयास जारी हैं, जल्द ही हम यह कर पाएंगे। निर्भया वेन को अन्य कामों में लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसे अपराधों की जानकारी के लिए ही उपयोग किया जाता है। स्कूल-कालेज खुलते ही उसको फिर से इसी काम में लगाया जाएगा। एसपी ने कहा कि अभी शहर में बेहतर काम हो रहा है, पहले की अपेक्षा अधिक कसावट आयी है।