फुटबाल प्रतियोगिता : पचमढ़ी ने जीता फाइनल मैच

Post by: Manju Thakur

इटारसी। फाइटर क्लब के तत्वावधान में गांधी मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच था। फाइनल मैच फाइटर क्लब इटारसी और पचमढ़ी के बीच खेला गया।
राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। गांधी मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर खेली। मैच में पहला गोल दागकर पचमढ़ी ने बढ़त बना ली थी। एकदूसरे को पास देकर खेल रही पचमढ़ी की टीम का खेल दर्शकों का काफी पसंद आ रहा था, लेकिन फाइटर क्लब ने भी अच्छा मुकाबला किया और एक गोल करके मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। अंत में पेनाल्टी शूट आउट से मैच का परिणाम निकाला जिसमें पचमढ़ी की टीम विजेता रही।
इससे पहले नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, नीलेश चौधरी, अश्वनी मालवीय सहित आयोजन समिति के सदस्यों और वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। रविवार को ही तीसरे नंबर के लिए भी मैच खेला गया। इसमें जूनियर इंस्टीट्यूट इटारसी और नेशनल फुटबाल क्लब के मध्य मुकाबला हुआ। जूनियर इंस्टीट्यूट ने मैच जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। एक प्रदर्शन मैच महिला टीमों के बीच भी खेला गया था। इस मैच में हरदा फुटबाल क्लब और पैरामाउंट होशंगाबाद की महिला खिलाडिय़ों ने मुकाबला किया हरदा की खिलाड़ी कामनी गौर ने मैच के 9 वे मिनट में ही गोल करके बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद कामनी ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करके मैच जिता दिया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खेलों के लिए नगर समृद्ध होता है। उन्होंने सभी को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आगामी प्रतियोगिता खेड़ा पर बड़े स्टेडियम में हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। आयोजन में समिति के सदस्य सत्यम अग्रवाल, रितेश शर्मा, किशोर पांडे, अजय चौधरी, महेंद्र मालवीय, भागवत राजपूत, नीलू चौधरी, राधेलाल देबू, विशाल कुशवाह, महेश कुशवाह उपस्थित थे और कॉमेंटेटर के तौर पर राकेश पांडे का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!