इटारसी। रेलवे बॉयज क्लब नयायार्ड के तत्वावधान में रेलवे मैदान पर खेली जा रही फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन होशंगाबाद के गुरुकुल क्लब ने अपना मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।
आज शाम गुरुकुल होशंगाबाद और साईं क्लब इटारसी के बीच मैच खेला गया। रैफरी दीपक परदेशी, लाइनमेन राकेश रैकवार, सुदीप्ता थे तो कमिश्रर डालचंद मीना रहे। मुख्य अतिथि घनश्याम दुगाया और संतोष शुक्ला ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के 30 वे मिनट में गुरुकुल के निक्की एवं कुन्नू ने एक-एक गोल करके टीम को 2 गोल से बढ़त दिला दी थी। मध्यांतर के बाद गुरुकुल ने लगातार दबाव बनाए रखा और दो गोल और करके बढ़त 4-0 कर ली। अंतिम सीटी बजने तक गुरुकुल चार गोल से जीत गया।