फैजान के हत्यारों पर दस हजार का ईनाम

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। एसपी एमएल छारी ने नारायण नगर होशंगाबाद के बालक फैजान के हत्यारों का पता बताने वाले को दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। आज ही मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोगों ने एसपी आफिस पहुंचकर तीन दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मुस्लिम समाज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए साफ कहा है कि सूचना के बाद जिस तरह से तलाश करना थी, पुलिस ने नहीं की है। यदि की होती तो फैजान आज जिंदा होता।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद के नारायण नगर निवासी मोहम्मद सईद याकूब 50 वर्ष के पुत्र फैजान 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया था। उसके पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अपराध पंजीबद्ध किया था। 16 सितंबर को अपहृतबालक फैजान का शव झाडिय़ों में रोड किनारे ग्राम रोहना में मिला था। मंगलवार को मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे और एसपी तथा एडिशनल एसपी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा और तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी एमएल छारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जानकारी देने वाले को दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है, साथ ही कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

error: Content is protected !!