इटारसी। नव अभ्युदय संस्था द्वारा फैशन डिजाइनिंग टिप्स नाम की वर्कशॉप गुरुनानक काम्प्लेक्स में आयोजित की गयी जिसमे महिलाओं को मशीन और हाथ की कड़ाई को किस तरह ड्रेस डिजाइनिंग में कैसे इस्तेमाल की जा सकती है के बारे में बताया गया।फैशन डिजाइनिंग को अपना कैरियर कैसे वनाया जा सकता है और उसके लिए किन वातो को ध्यान में रखना चाइये के बारे में भी विस्तार से बताया गया।कपडे की पहचान, मार्किट में उपलब्ध सामग्री की जानकारी रखना, आदि के बारे में भी पता होना चाइये।वर्कशॉप में मौजूद सभी महिलाओं को संस्था की और से हमेशा मोबाइल पर उपलब्ध होने की सुबिधा दी गयी कि अगर उनको किशी भी तरह की प्रॉब्लम आये किशी डिज़ाइन को बनाने में तो मोबाइल पर वेडिओ कॉल करके वो मार्गदर्शन ले सकते है।वर्कशॉप सुमन सिंह, रानी सक्ससेना जी द्वारा ली गयी।वर्कशॉप में इटारसी और आस पास के गांवों से लगभग 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया।