फौजियों ने जनरल कोच में किया था कब्जा

एमसीओ और आरपीएफ ने कोच में बिठाए यात्री

एमसीओ और आरपीएफ ने कोच में बिठाए यात्री
इटारसी। हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस के पिछले जनरल कोच में उसमें सवार फौजियों ने कोच में कब्जा कर कोच के दरवाजे बंद कर दिए थे और यात्रियों को कोच में चढऩे नहीं दिया था जिससे नाराज यात्रियों ने इसकी सूचना बैतूल आरपीएफ और नागपुर भोपाल कंट्रोल रूम को दी थी। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही पहले से मौजूद एमसीओ और आरपीएफ ने कोच में सवार आर्मी के जवानों को समझाकर यात्रियों को वापस बिठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में नागपुर के बाद कुछ आर्मी जवानों ने जनरल कोच को आर्मी कोच बना दिया था जिससे नाराज यात्रियों ने जवानों को कहा कि कोच जनरल हैं जिसमें उन्हें सवार होने दिया जाए लेकिन फौजियों ने उनकी एक न सुनी। ट्रेन जब बैतूल पहुंची तो नाराज यात्रियों ने इसकी सूचना बैतूल आरपीएफ और नागपुर भोपाल कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से मिले मैसेज क बाद ट्रेन के इटारसी आने के पहले ही एमसीओ और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर ही मौजूद थे। ट्रेन आते ही एमसीओ और आरपीएफ ने कोच में बैठे जवानों को किसी तरह समझाकर यात्रियों को वापस कोच में बिठाया। जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!