इटारसी। जहां सुबह शहर के लिए चिंताजनक खबर आयी थी कि एक कोरोना पॉजिटिव और मिला है, वहीं शाम को राहत की खबर यह आयी है कि बंगलिया के जिस रेलकर्मी की हालत काफी खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी रिपोर्ट आज शाम को नेगेटिव आयी है। इस खबर के साथ शहर ने राहत की सांस ली है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने पुष्टि की है कि रेलकर्मी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और उसके केवल निमोनिया हुआ है। बता दें कि रेलकर्मी की तबीयत अधिक खराब होने के बाद उसे यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ. शिवानी ने बताया था कि उसे वायरल निमोनिया हुआ है। हालांकि किसी प्रकार का जोखिम न लेते हुए उसका कोविड टेस्ट किया गया था।
प्रशासन ने भी कोई रिस्क न लेते हुए उसकी हालत को देखते हुए आनन-फानन में बंगलिया की कई गलियों को सील कर दिया था। सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, एसडीएम सतीश राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी यहां का दौरा कर लिया और नगर पालिका ने क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव कर लिया था। उक्त मरीज के परिजनों और पड़ोसियों को सेंपल भी ले लिये थे।