बंदर को पकडऩे लगाया वन विभाग ने पिंजरा

बंदर को पकडऩे लगाया वन विभाग ने पिंजरा

इटारसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के शेड सहित प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने भवनों के ऊपर धमाचौकड़ी मचा रहे बंदर को पकडऩे के लिए आज वन विभाग ने विश्रामगृह के पास पिंजरा लगाया है। स्टेशन प्रबंधक वायएस बघेल की सूचना पर रेंजर लखनलाल यादव के नेतृत्व में वन कर्मियों के साथ पशु प्रेमी अभिजीत यादव ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाकर इसके भीतर बंदर को प्रिय केला रखा है, ताकि इसके लालच में आकर बंदर पिंजरे में कैद हो जाए। पिंजरे में बंदर के आने के बाद उसे उसके मूल घर जंगल में छोड़ा जाएगा।
ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन पर बंदर पिछले काफी दिनों से उत्पात मचा रहा है। रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने की वस्तुएं आसानी से मिलने के कारण अक्सर यहां बंदर आ जाते हैं। बंदरों की मौजूदगी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए खतरा बन जाती है, इसलिए स्टेशन प्रबंधक की मांग पर वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!