बगडोना के व्यापारियों ने क्यों कहा, सारणी को तहसील का दर्जा दें

Post by: Manju Thakur

प्रमोद गुप्ता सारणी
सारणी। बगडोना व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य से रविवार सुबह मुलाकात करके मांग की है कि सारणी को तहसील का दर्जा दिया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को छोटे से छोटे काम के लिए घोड़ाडोंगरी और बैतूल जाना पड़ता है। इसके अलावा बगडोना व्यापारी संघ के माध्यम से शहर में पर्चे बांटकर सारणी को बचाने की मुहिम भी शुरू होने की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी है। व्यापारी संघ के मिथलेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की लापरवाही की वजह से सारणी क्षेत्र उजड़ रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र का व्यापार लगातार घटता जा रहा है। व्यापार न होने की स्थिति में व्यापारियों को बगडोना छोडऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थित को देखते हुए प्रभारी मंत्री आर्य ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद सारणी को तहसील का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बगडोना व्यापारी संघ के विजय यादव ने बताया कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से चार वर्ष पूर्ण टप्पा तहसील बनाने की घोषणा की थी लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसी स्थिति में व्यापारियों में भाजपा के प्रति आक्रोश का माहौल बना हुआ है। प्रभारी मंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रमोद दरवाई, बबलू सिंह रघुवंशी, अमित मालवीय, भूपेंद्र साबले, रणधीर सिंहा, राहुल साबले, अनिल राउत, सुनील सिंंह बुंदेला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!