बचपन में मनाया बाल दिवस 

Post by: Manju Thakur

इटारसी।

बचपन ए प्ले स्कूल में आज बाल दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पंडित नेहरू का जन्मदिन केक काट कर मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत नेहरू जी के तैलचित्र पर गुलाब और माल्यार्पण कर, की गई।
2 1 3 1
आज के कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं ने बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें लेमन रेस और फ्राग रेस के अलावा डांस, गाना और प्ले किया। आज बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताएं डांस, कोलाज, ड्राइंग, राइम्स, राइटिंग, रंगोली में विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं द्वारा चाचा नेहरू के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग बताये। बच्चों को मिठाई, केक और चाकलेट भी बांटी गई।
error: Content is protected !!