बच्चे हमारे देश का भविष्य है- एसडीओपी श्री शर्मा

बच्चे हमारे देश का भविष्य है- एसडीओपी श्री शर्मा

वार्षिकोत्सव आयोजित
इटारसी। बच्चे हमारा भविष्य है, देश का भविष्य है। हमारे बच्चे जितने अच्छा कार्य करेंगे जितना सीखेंगे उतना ही हमारा एवं देश का नाम रोशन होगा। उक्त विचार स्थानीय सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में केजी एवं नर्सरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में एसडीओपी अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हमारे अपने बच्चे ही हमें आब्जर्ब करते हैं। वे हमसे ही सीखते हैं। हमारा ही अनुसरण करते हैं। जैसा हम करेंगे वो भी वैसा ही रिप्लाई हमें करते हैं। इसलिए अपने बच्चों
के सामने हम एक आदर्श प्रस्तुत करें। हम खुद भी सच बोले तथा अपने बच्चों को भी सच बोलना सिखायें। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे एक निश्चित समय तक ही होते हैं बाकी समय वह अपने माता पिता के साथ होते हैं। उन्होंने स्कूल के 75 वर्ष it21117 (6)पूर्ण होने पर शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या, सिस्टर मैनेजर सिस्टर ऐनिस सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शर्मा विशेष अतिथि श्री अखिलेश शुक्ला प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मेहरागांव सरपंच जितेंद्र पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात नन्हे मुन्नों छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि श्री अखिलेश शुक्ला ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों के साथ साथ पालकों का भी दायित्व बन जाता है वे भी बच्चों के सामने सकारात्मक पक्ष रखें नकारात्मक नहीं।
कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षिका श्रीमती किरण सिंह एवं श्रीमती शालमली मुखर्जी के साथ छात्राएं चारुण चांडक एवं हर्षमीत कौर ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सिस्टर नमिता व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केजी स्टाफ के साथ शाला के संपूर्ण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!