बच्चों का मनोबल बढ़ाने सायकिल से पहुंचे अफसर

Post by: Manju Thakur

अनुभूति कार्यक्रम में सवा दो सौ विद्यार्थी शामिल
इटारसी। वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम में आज स्कूली विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने कमिश्रर उमाकांत उमराव, वन मंडल अधिकारी विजय सिंह, अपर कलेक्टर सिद्धार्थ सुबह करीब 25 किलोमीटर सायकिल चलाते हुए पहुंचे। इन अधिकारियों ने बच्चों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रानीपुर तवानगर में चल रहा है। मुख्य वन संरक्षक केके भारद्वाज ने जंगल में बच्चों का उत्साह बढ़ाया और वन एवं वन्य प्राणियों के महत्व को समझाया। इस दौरान जलीय जीव के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अपर वन मंडल अधिकारी डीके वासनिक, मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त एसीएफ सुदेश बाघमारे, पिपरिया के प्राध्यापक रवि उपाध्याय, रेंजर लखनलाल यादव, परिक्षेत्र सहायक रानीपुर नरेन्द्र सिंह चौहान मौजूद थे। अनुभूति कार्यक्रम में प्राथमिक शाला चीला के 40, एसएनजी स्कूल होशंगाबाद के 19, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एसपीएम होशंगाबाद के 46, जुमेराती कन्या शाला होशंगाबाद के 31 और शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक शाला होशंगाबाद के 42 सहित कुल 225 बच्चे शामिल हुए।

error: Content is protected !!