बच्चों को कृमिनाशक दवा दी

बच्चों को कृमिनाशक दवा दी

इटारसी। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आज 9 फरवरी को विशेष अभियान चलाकर बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्वेन्डाजॉल गोली दी गई। सुबह डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में बच्चों के सुपोषण के लिए उन्हें कृमिनाशक दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, अभियान के प्रभारी डॉ. आरके चौधरी, नेत्र विभाग सहायक राकेश श्रीवास्तव सहित अस्पताल स्टाफ, आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चे मौजूद थे। डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि यह अभियान पांच दिनों तक चलना है जिसके अंतर्गत स्कूलों और आंगनवाडिय़ों के माध्यम से कृमिनाशक दवा का वितरण किया जाना है. अभियान का समापन 15 फरवरी को होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!