इटारसी। शहर के वार्ड 24 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 75 एवं 48 में किशोरी दिवस एवं दो बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर, सुपरवाइजर, अटल बाल पालक श्रीमती सीमा भदौरिया एवं राजेश जाधव उपस्थित थे। अतिथियों ने आंगनवाड़ी केन्द्र के कम वजन के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की जिसमें सत्तू, गुड़पट्टी और पौष्टिक बिस्कुट शामिल थे। इस अवसर पर केन्द्र के लिए श्रीमती भदौरिया ने चार कुर्सी, राकेश जाधव ने एक टेबल और दो कुर्सी प्रदान की।