इटारसी। रेलवे स्कूल नयायार्ड में नव अभ्युदय संस्था ने ट्रैफिक विभाग के सहयोग से बच्चों को यातायात के नियम बताए। यातायात प्रभारी विजयशंकर द्विवेदी और एसआई अंजना भलावी भी मौजूद थी। श्री द्विवेदी ने बताया कि जो चालान काटने पर राशि प्राप्त होती है वो राशि बैंक में जमा होती है फिर वही राशि किसी के दुर्घटना होने पर वितरित की जाती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि सड़क के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलायें, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के कागज हमेशा साथ रखें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें और 18 साल से कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलायें। एसआई अंजना भलावी ने बताया की अगर बच्चियों को कोई भी समस्या आती है तो वो निर्भया गाड़ी से राउंड पर रहती हैं वो बिंदास अपनी समस्या उनको बता सकती हैं। संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि बच्चों को वक्त से पहले बड़ा न बनायें और उनको साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। इससे वो शारीरिक तौर पर फिट भी रहेंगे और वायु प्रदूषण से भी हमको निजात मिलेगी। माता-पिता को ये सोचना चाहिए कि अगर उनके बच्चे की सेहत आज के लिए नहीं बल्कि आने वाले समय के लिए ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य संजय देशमुख, उप प्राचार्य जीआर शर्मा, स्काउट-गाइड के इंचार्ज डॉ एलके सोनी और स्टाफ मौजूद था।