इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला के मांदीखोह, (जमानी),चीपापुर पहुंच मार्ग के लिए ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने एसडीएम से गुहार लगाई है। बच्चे आज स्कूल टाइम में स्कूल न जाकर एसडीएम वंदना जाट से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे और उनको अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि उनकी बात सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य ने नहीं सुनी है, इसलिए एसडीएम के पास तक ज्ञापन देने आए हैं।
बच्चों ने बताया कि मांदीखोह (जमानी) चीपापुर नया झालई तक कोई पहुंच मार्ग नहीं है जिससे उनको स्कूल आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बच्चों ने अपनी पढ़ाई ही छोड़ दी है। माध्यमिक शाला, आंगनवाड़ी तक कोई पहुंच मार्ग नहीं है। पहुंच मार्ग नहीं होने से ग्रामीण कीचड़ से होकर मुख्य मार्ग तक पहुंचते हैं। यहां के ग्रामीणों को कई शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, यहां रहने वाले करीब आधा सैंकड़ा ग्रामीणों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पहुंच मार्ग नहीं बनता है और उनकी अन्य सभी मांगें पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।