इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में राखी के त्यौहार के अवसर पर मनमोहक राखिया राखियां तथा ग्रीटिंग कार्ड बनाना, राखी की थाली सजाना एवं नारियल सजाने की एक्टिविटी का आयोजन किया गया। साथ ही ईद एवं स्वंत्रता दिवस के अवसर के लिये ग्रीटिंग कार्ड भी बनाये। इस एक्टिविटी में कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया एवं अपनी क्लास टीचर की मदद से शानदार मनमोहक राखियां तथा ग्रीटिंग कार्डस बनाये साथ ही राखी की थाली एवं नारियल सजाये एवं रूमाल पर पेंटिंग व ड्राइंग भी की। स्कूल की निर्देशिका श्रीमति मनीता जाफर सिद्दीकी द्वारा इस अवसर पर बच्चों को राखी की महत्ता को बताते हुए यह जानकारी दी। इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से हमारे स्कूल का उद्देय बच्चों को देश की संस्कृति से परिचित कराना है। स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं नन्हें बच्चों का आभार माना। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल का समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।