बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में दिया ज्ञापन

इटारसी। आज बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में ग्वाल बाबा भगत सिंह नगर के वार्डवासियों द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुर्तुजा खान के नेतृत्व मे एक ज्ञापन सहायक कार्यपालन अभियंता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डेलन पटेल को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 25 के वार्डवासी जो कि काफ़ी गरीब बस्ती है जो कि भारत सरकार के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। पिछली सरकार द्वारा सरल बिजली बिल योजना के अंतर्गत इन गरीबो के पिछले बकाया बिजली बिल माफ किये गए थे और जुलाई 2018 से 200 रुपए प्रतिमाह विद्युत बिल प्रति कनेक्शन जो कि हर गरीब व्यक्ति के लिये तय किया गया था। पर इस महीने अत्याधिक बिल सभी मीटर धारको को दिए गए है जो कि गरीबो के साथ सरकार द्वारा धोखा है। इस बढ़े हुए बिल को पुनः 200 रुपए करें नहीं तो आगे उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी गई । इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुर्तुजा खान, पूरन मेषकर, विजय उसारिया, इमरान शाह, विशाल सोलंकी, अफजल शाह, हसन शाह, रोहित एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!