किसान स्वाभिमान यात्रा में किसानों से पूछ रहे हैं कांग्रेसी
इटारसी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसला द्वारा आज किसान स्वाभिमान यात्रा के अंतर्गत पार्टी पदाधिकारी केसला ब्लाक के ग्राम डांडीवाड़ा, सोमूखेड़ा, सिलवानी और भरगदा पहुंचे। यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछीं और उनको हल कराने का आश्वासन भी दिया। खासकर किसानों से उनके साहूकारों से लिए कर्ज पर बातचीत की जा रही है। किसानों को कहा जा रहा है कि वे परेशान करने वालों के नाम बताएं जिससे उनसे बात की जा सके।
किसान स्वाभिमान यात्रा में ब्लाक अध्यक्ष हेमचंद कश्यप, जिला सचिव सुनील ब्रह्मवंशी, जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े, रज्जन बाजपेयी, देवेन्द्र दीक्षित, सुरेश जैसवाल, धर्मेन्द्र खंडेलवार, गोविन्द तेकाम, राहुल परधान, सोहन चौहान, अशोक लविस्कार, प्रेम परते, भूता उईके सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। श्री कश्यप ने बताया कि ग्राम भरगदा और डांडीवाड़ा में बिजली नहीं मिलने की समस्या है तो सिलवानी में प्रधानमंत्री आवास में नाम छूटने जैसी बातें सामने आयीं। सोमूखेड़ा में बिजली के अनाप-शनाप बिल आने की बात सामने आयी है तो नयापुरा में जलाशय के पानी के बिल की राशि लेकर भी विभाग के कर्मचारी रसीद नहीं दे रहे हैं। इस तरह की समस्याएं सामने आयी हैं।