मास्क न लगाने पर एक सैंकड़ा दुकानदारों पर जुर्माना
इटारसी। नगर पालिका (Nagar Palika itarsi) के राजस्व अमले ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज सारा दिन जुर्माने (Fine)की कार्रवाई की। नपा (Nagar Palika itarsi) के राजस्व अमले ने 102 दुकानदारों से दो-दो सौ रुपए का जुर्माना वसूला। इस तरह आज ऐसे बेपरवाह दुकानदारों के जरिए नपा के खाते में 20 हजार 4 सौ रुपए का राजस्व आया है।
उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिल रहे हैं, बावजूद इसके बाजार में न तो ग्राहक और ना ही दुकानदार किसी प्रकार से भी जारी गाइड लाइन (Guide Iine) का पालन कर रहे हैं। दुकानदारों को और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन ज्यादातर दुकानदार मास्क (Mask)नहीं लगा रहे हैं। न ही उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी मास्क लगा रहे। इसी तरह से फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical distancing) का पालन भी कहीं नहीं किया जा रहा है। दुकानों पर एक बार में चार ग्राहक के आदेशों की भी अनदेखी हो रही है तो दुकानों पर सेनेटाइजर भी नहीं रखे जा रहे हैं। इन्हीं सारी शिकायतों के कारण करीब दस दिन बाद पुन: नगर पालिका (Nagar Palika itarsi) का अमला अचानक बाजार में पहुंचा और सारा दिन बाजार में ऐसे बेपरवाह दुकानदारों पर प्रत्येक पर दो सौ रुपए जुर्माना किया।
दोपहर को नगर पालिका (Nagar Palika itarsi) का राजस्व अमला बाजार में पहुंचा था। जयस्तंभ चौक(Jaistambh Chowk) के आसपास, जवाहर बाजार, एमजी रोड, तुलसी चौक, बस स्टैंड सहित संपूर्ण बाजार क्षेत्र के अलावा सूरजगंज रोड और रेलवे स्टेशन के आसपास की दुकानों पर नगर पालिका के राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मास्क( Mask), फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical distancing), सेनेटाइजर जैसी गाइड लाइन का पालन नहीं मिलने पर जुर्माना किया। राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने (B.L.Singhavane ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।