इटारसी। ज्येष्ठ मास में ही बारिश के आगमन जैसा मौसम हो रहा है। बीते दो दिनों से तेज हवा और आंधी ने लोगों को परेशान कर रखा है। तेज हवा के कारण मंगलवार की रात करीब 9 बजे नीमवाड़ा में लगा गुलमोहर का एक पेड़ गिर गया तो बुधवार को दोपहर बाद आयी तेज धूलभरी आंधी से बायपास रोड पर निर्माणाधीन साईं मंदिर के पास का एक पेड़ उधाड़ दिया। शाम साढ़े तीन बजे अचानक आसमान पर छाए बादलों से बूंदाबांदी शुरु हुई और फिर बड़ी बूंदों वाले पानी के साथ तेज हवा भी चली। तेज हवा से छोटे दरख़्त गिर गए तो धूल भरी आंधी के कारण करीब दस मिनट तक शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई। इस दौरान जो जहां था, वहीं रुक गया था।