इटारसी। बारिश तो थम गयी, लेकिन लोगों की परेशानी का अभी अंत होता दिखाई नहीं देता है। बारिश ने सड़कों की जो बखिया उधेड़ी है, उससे राहगीरों का सफर कष्टदायक हो चला है। नाला मोहल्ला में सबसे अधिक परेशानी मुख्य मार्ग पर हो रही है।
रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाले मार्ग पर नाला मोहल्ला में शैलानी बाबा की मजार से ग्वालबाबा की मजार के बीच रोड के हालात बदतर हैं। गड्ढे इतने कि गिनती लगाना भी आसान नहीं है। इन्हीं गड्ढों में हर रोज वाहन फंसते, गिरते रहते हैं और फिर लग जाता है लंबा जाम। यह एक दिन की बात नहीं बल्कि रोज की बात हो गयी है। गुरुवार को भी यहां लंबा जाम लगा और लंबे समय तक वाहन चालक इस जाम में फंसे रहे। इस मार्ग के इस हिस्से में तो सड़क का अस्तित्व ही गड्ढों में समा गया है।