बनखेड़ी की जनता ने कर्फ्यू को सफल बनाया

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। नोवेल कोरोना वायरस से निपटने हेतु जनता कर्फ्यू में सुरक्षा हेतु लगे सभी सुरक्षाकर्मी ,डॉक्टर व पुलिस के प्रति आम नागरिकों ने ताली, थाली, घंटी एवं शंख बजाकर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि प्रातः 7:00 बजे से ही नगर का चप्पा चप्पा बंद था जो कि रात तक बंद रहा। नागरिकों में जागरूकता देखने को मिली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता खरी उतरती दिखाई दी।

bankhedi22320 2

नगर के मार्गों पर प्रातः से रात तक सन्नाटा छाया रहा। लोग अपने घरों में ही रहे। सभी राजनैतिक पार्टियां दलों व जनप्रतिनिधियों ने इस महामारी से निपटने हेतु अपनी प्रमुख भूमिका निभाते दिखाई दिए। पूरे दिन मार्केट बंद रहा। शाम के 5:00 बजे नागरिकों ने अपने अपने घरों से निकल कर छत पर पहुंचकर ताली थाली, शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!