बनखेड़ी से तीन छात्राए, प्रदेश की मेरिट सूची ( Merit list) में

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। बनखेड़ी सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय की दो छात्राओ ने प्रदेश की मेरिट सूची ( Merit list) में स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय की छात्रा परसवाड़ा ग्राम की निवासी सोनम (Sonam Patel) आत्मज वृंदावन पटेल ने 99.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान, अन्हाई ग्राम की भारती आत्मज मनमोहन लोहवंशी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है । वही बनखेड़ी वसुंधरा पब्लिक स्कूल की खरसली ग्राम की अंजलि आत्मज आनंद पथरिया ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परसवाड़ा ग्राम की सोनम पटेल को बनखेडी शिशु मंदिर सदस्य राजकुमार शर्मा, भाऊसाहब भुस्कूट्टे के प्रबंधक धर्मेन्द्र गुर्जर, अनिल बारोलिया और स्टाफ ने जाकर बधाई दी।

सोनम पटेल ने 99.7 प्रतिशत द्वितीय स्थान
गोविंदनगर सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय की छात्रा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सोनम पटेल ने बताया कि प्रतिदिन लगभग पांच घंटे पढ़ाई करती थी। कभी भी गाइड से पढ़ाई नहीं की। माँ हेमवती बाई पटेल कक्षा दूसरी तक और पिता वृंदावन नहीं पढ़े थे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। मै आईएएस बनना चाहती हूं और गणित विषय में मेरी रूचि है।

भारती लोहवंशी 99.6 प्रतिशत चौथा स्थान
अन्हाई ग्राम की भारती आत्मज मनमोहन लोहवंशी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। भारती लोहवंशी ने बताया कि शाला के शिक्षक ने मेरे ऊपर बहुत मेहनत की। माता पिता ने पढ़ाई को प्रेरित किया।मै प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हूं।

अंजलि पठारिया 99.6 प्रतिशत प्रदेश में तीसरा स्थान
अंजलि पठारिया ने बताया कि वसुंधरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या वंदना पचौरी, शिक्षक आशीष पचौरी और आशीष भार्गव ने टॉपर बनने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में वो डॉक्टर बनना चाहती है। प्रतिदिन वर्ष भर लगभग छः घंटे पढ़ाई करती थी। माता पिता कृषि कार्य करते थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!