बनेगा 8 करोड़ का न्यायालय भवन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश का इटारसी कोर्ट परिसर का निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश का इटारसी कोर्ट परिसर का निरीक्षण
इटारसी। हाल ही में होशंगाबाद जिले में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके कुलकर्णी ने इटारसी न्यायालयीन परिसर का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ द्वारा भी नवाकुत न्यायाधीश श्री कुलकर्णी का स्वागत कार्यक्रम किया। अधिवक्ता संघ सचिव की ओर से वकीलों के लिए न्यायालय परिसर में चेम्बर बनाये जाने की मांग की एवं प्रस्तावित नक्शा बताया जिसे श्री कुलकर्णी द्वारा तत्काल स्वीकृत कर अग्रिम कार्यबाही के लिए उच्च न्यायालय भेजे जाने की बात कही। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुवंश पांडेय द्वारा अपर सत्र न्यायालय में इटारसी के वकीलों की नियुक्ति की मांग रखी, जिसे भी शीघ्र निराकृत करने का आशवाशन दिया गया। अब शहर ही इटारसी न्यायालय में करीब 8 करोड़ की लागत से नवीन न्यायालय बिल्ंिडग बनेगी। इनके अलावा 20 लाख रुपये की लागत के मिडिएशन सेंटर बिल्डिंग बनने की स्वीकृति होने के साथ न्यायालय विभाग के पास निर्माण लागत भी आ चुकी है। उपरोक्त कार्यो की स्वकृति से वकीलों में हर्ष है। कार्यक्रम को संघ अध्यक्ष रघुवंश पांडेय, सचिव पारस जैन, अपर सत्र न्यायालय वंदना जैन, अरविंद गोयल अधिवक्ता ने संबोधित किया। संचालन उपाध्यक्ष संतोष गुरयानी द्वारा किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!