इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाविद्यालय संगठन की इकाई गठन करने की चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी की एनएसयूआई की कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में सुखतवा महाविद्यालय के छात्र रिपुसूदन यादव, राहुल यादव, गगन यादव, राजेन्द्र यादव, अखिलेश कलमे, सुमित लविस्कर, मयूर साहू , मोहित अग्रवाल एवं छात्र नेता राहुल प्रधान उपस्थित रहे।