बरसे मेघ, मानसून लेकर आया राहत की बूंदें

इटारसी। मानसून आखिरकार सक्रिय हो गया। मानसून की पहली बारिश शुक्रवार को आयी तो देर तक पानी बरसा। शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे बूंदाबांदी से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर करीब बीस मिनट के बाद थम गया। लेकिन शाम को साढ़े सात बजे के बाद बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश का दौर चला जिससे शहर पानी-पानी हो गया।
मानसून की पहली बारिश ने गर्मी और उमस से हलाकान हो रहे लोगों को राहत की बूंदें दे दीं। शीतल हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला चला तो लंबे समय तक राहत की बूंदों ने लोगों को खुश कर दिया और शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर पानी की बूंदें मोती की मानिंद लग रही थीं। बीते चार-पांच दिनों से बादल अपनी उपस्थिति दे रहे थे, लेकिन बूंदे नहीं बरस रही थीं। शुक्रवार की शाम को ये बूंदें आखिर प्यासी धरती की प्यास बुझाने आ ही गयीं। बारिश के साथ ठंडी हवाओं के झोकों से मौसम खुशगवार हो गया और गर्मी से राहत मिल गयी। इधर पहली बारिश ने बिजली व्यवस्था को फिर भंग कर दिया और बारिश प्रारंभ होने के साथ ही बूढ़ीमाता सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली गुल हो गयी और करीब आधा घंटे लोग अंधेरे में रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!