इटारसी। आज केसला में बहुजन क्रांति मोर्चा परिवर्तन यात्रा का डॉ समीर खान की क्लीनिक पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सरपंच दिनेश कलमे, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामप्रीत परते, डॉ सोहिल खान आदि लोगों ने यात्रा में आये सभी का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का प्रारंभ 7 अगस्त 18 को जिला सिवनी, मप्र से हुआ है तथा यात्रा का समापन 24 सितंबर 18 को शाम 5 बजे जयंती मैदान सैकेंड स्टाप, भोपाल में होगा। इस दौरान यात्रा में शामिल मोर्चा के नेताओं का उद्बोधन भी हुआ जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने समझा और सुना।