बांधों तथा नदियों के जल स्तर पर लगातार रखें नजर – कलेक्टर

बांधों तथा नदियों के जल स्तर पर लगातार रखें नजर - कलेक्टर

होशंगाबाद। जिले मे पिछले 48 घण्टो से अच्छी वर्षा हो रही है। जिसके कारण नदियों एवं जलाशयों के जल स्तर मे वृद्धि हुई है। कई रपटे तथा छोटे पुल जल मग्न होने की स्थिति में हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घण्टों में भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने राजस्व अधिकारियों को अतिवृष्टि तथा बाढ से निपटने के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम तथा तहसीलदार बांधो एवं नदियो के जलस्तर की सतत निगरानी कराये। लगातार वर्षा की स्थिति मे बाढ संभावित बस्तियों में तत्काल सुरक्षा उपाय करें। सभी तहसीलो मे राहत तथा बचाव दल आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार रखे। क्षेत्र मे अतिवृष्टि अथवा बाढ की स्थिति होने पर तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दे।
कलेक्टर ने कहा कि बाढ की स्थिति होने पर राहत तथा बचाव का कार्य तत्काल करें। इसके लिये पुलिस, होमगार्ड, ग्राम सुरक्षा समितियों तथा स्थानीय कर्मचारियों एवं नागरिको की मदद ले। बाढ की स्थिति होने पर बाढ प्रभावितों के अस्थाई आवास की उचित व्यवस्था करें। इनके भोजन, पेयजल, शौचालय, प्रकाश तथा उपचार की व्यवस्था करें। बचाव कार्य के लिये तैराक दल, नाव, रस्सी तथा अन्य उपकरण तैयार रखे। अधिक वर्षा के कारण यदि कोई पुल अथवा रपटे पर पानी आ जाता है तो उसमे आवागमन तत्काल बंद करा दे। कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण जलमग्न होने वाले पुल तथा मार्गो पर तत्काल अवरोध नाके लगाये। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहरों में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। निचली बस्तियो की सतत निगरानी करे। इनमे जल भराव होने पर तत्काल सुरक्षात्मक प्रबंध करें। सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय मे रहे। अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय से बाहर जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!