होशंगाबाद। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्व नकबजन राजू विश्वकर्मा पिता बारेलाल उम्र 21 वर्ष निवासी भाट मोहल्ला इटारसी एवं बंटी चित्रगुप्त पिता गरीबलाल उईके 30 वर्ष निवासी संजय नगर ग्वालटोली होशंगाबाद को पूछताछ हेतु 5 अगस्त 18 को थाने लाया गया था। जिस पर आज 6 अगस्त 18 को आरोपियों से रेलवे क्वार्टर से चोरी एक मोटरसाइकिल एमपी 05 एमएफ 8487 तथा एक मोबाइल मेमोरी कार्ड, पानी की टंकी, नगदी चिल्लर सहित 4010 रूपए कुल मशरूका 40000 रुपए का बरामद किया। थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में एएसआई शहजाद खान, आरक्षक आशीष मेश्राम एवं विजय धार्मिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।