इटारसी। ग्राम बम्हनगांव में प्रमोद मालगुजार के खेत के पास तीन अज्ञात लोगों ने एक ग्रामीण की बाइक का पीछा करके ओवरटेक किया और एक खेत की मेढ़ पर ले जाकर पैसे निकालने को कहा और तीन-चार चांटे मारे। जेब से पर्स निकाला और उसमें रखे 800 रुपए निकाल लिए। आरोपी इतने पर भी नहीं रुके। उनमें तीनों में से एक चाकू निकाला और उसे बायें हाथ, कमर के पीछे बायीं ओर चाकू से तीन-चार वार कर घायल कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 394, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनगांव निवासी कमल किशोर चौरे उर्फ बबलू पिता केसरी प्रसाद चौरे 48 वर्ष को तीन अज्ञात आरोपियों ने बिना नंबर की काले रंग की पल्सर बाइक से ओवर टेक कर रोका और एक खेत की मेढ़ पर ले जाकर कहा कि पैसे निकाल। उसे दो-तीन चांटे मारे और जबरदस्ती पेंट की जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में रखे 800 रुपए निकाले। उनमें से सफेद रंग की शर्ट वाले आरोपी ने चाकू निकाला और फरियादी के बायें हाथ, कमर के पीछे बायीं ओर चाकू से तीन-चार वार भी कर दिये। फरियादी का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया। थाना पथरोटा पुलिस ने आरोपियों पर धारा 394, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यह धारा लूट करने या लूट का प्रयत्न करने में किसी को चोट पहुंचाने पर लगायी जाती है। इसमें यदि आरोप सिद्ध हो जाए तो आजीवन कारावास या दस वर्ष कठोर कारावास और आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है।