इटारसी। संभाग के होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिले के 72 लड़कियां आज देश की सीमाओं के भ्रमण के लिए रवाना हुईं। मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत राज्य शासन देश की सीमाओं पर युवाओं को भेजता है। आज मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने लड़कियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।
गोठी धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कहा कि जो बॉर्डर पर एक अद्भुत राष्ट्रभक्ति देखने को मिलती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए यह योजना तैयार की ताकि उनमें साहस एवं देशभक्ति की भावनाएं प्रबल हो सकें। एसपी श्री सक्सेना ने कहा कि योजना का उद्देश्य यह है कि हमारे युवा देखें कि सेना किन हालातों में देश को अपनी सेवाएं देते हैं। इसमें बालिकाओं को भी शामिल करने का उद्देश्य है कि हम अपनी बालिकाओं को भी कम नहीं आंकते हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा एवं श्री सक्सेना ने बालिकाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला खेल अधिकारी वाणी साहू ने बताया कि 2013 से संचालित इस योजना में प्रदेश के युवक एवं युवतियां देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जा चुके हैं। इनमें एनसीसी, एनएसएस, मेधावी, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से चयनितों को भेजा जाता है।
कार्यक्रम में बैतूल जिले की खेल अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, दीप सिंह ठाकुर, सुनील शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया, आस्कर मॉजिस, महेन्द्र पचलानिया, आरती शर्मा, चंदा मिश्रा, नारायण बावरिया, ललिता धुर्वे, मोनिका कुशवाह उपस्थित थे।