बाज़ार में उपभोक्ताओं को जागरुक किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण मंच ने यहां जयस्तंभ चौक पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। मंच के सदस्यों ने बाज़ार में उपभोक्ताओं के अधिकार संबंधी पर्चे वितरित किए और उनके माध्यम से बताया कि ग्राहक जो भी खरीदारी करता है, उसके प्रति पूरी सावधानी बरते।
इस दौरान बताया गया कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा एवं मदद के लिए, शोषित होने पर न्याय दिलवाने के लिए इटारसी में उपभोक्ता संरक्षण मंच ने कार्यालय खोला है जो सुबह 10 से शमा 5 बजे तक खुला रहता है। मंच के सदस्यों ने उपभोक्ताओं से कहा कि माल खरीदी में शंका हो तो वास्तविक तौल कराएं, गुणवत्ता की परख अवश्य करें तथा उचित मूल्य ही चुकाएं। ग्राहक कोई भी माल खरीदें तो उसका पक्का बिल अवश्य मांगें। इसके अलावा अनेक बातें उपभोक्ता मंच के सदस्यों ने ग्राहकों को समझाई।

error: Content is protected !!