बाढ से निपटने के लिये समय रहते तैयारियां करे : कलेक्टर

बाढ से निपटने के लिये समय रहते तैयारियां करे : कलेक्टर

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होने कहा कि होशंगाबाद शहर सहित जिले के कई गांव अधिक वर्षा की स्थिति मे बाढ ग्रस्त हो जाते है। बाढ से निपटने के लिये समय रहते सभी तैयारियां करे। जल निकासी के नालो की तत्काल सफाई कराये। बाढ संभावित बस्तियो तथा गांव की सूची तैयार करे। इनमे जिला सैनानी होमगार्ड ग्राम रक्षा समितियो तथा आम जनो को बाढ से बचाव का प्रशिक्षण दे। राहत तथा बचाव कार्य के लिये आवश्यक नाव एवं अन्य उपकरणो का प्रबंध करे। आवश्यक होने पर इनमे तत्काल सुधार कार्य कराये। ग्राम रक्षा समितियो के सदस्यो तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियो को बाढ के संबंध मे समय रहते सूचना देन के लिये प्रशिक्षित करे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला सैनानी होमगार्ड वर्षा के पूर्व आपदा प्रबंधन तथा बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास आयोजित कराये। प्राकृतिक आपदा के समय पीडितो के भोजन, आवास,उपचार आदि की उचित व्यवस्था कर ले। बैठक मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद पवन सिंह ने बताया कि शहर के सभी बडे नालो तथा नालियो की सफाई का कार्य एक सप्ताह मे पूरा कर लिया जाएगा। लगातार वर्षा होने पर ही शहर मे बाढ की स्थिति होगी। राहत तथा बचाव के लिये प्रबंध किये जा रहे है। बैठक मे बाढ के समय आपदा प्रबंधक से जुडे अधिकारियो को वायरलेस सेट देने तथा वाहनो के इंधन के लिये जिला सैनानी होमगार्ड को 50 हजार रूपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे अपर कलेक्टर मनोज सरियाम ने कहा कि आपदा प्रबंधन मे शामिल 16 विभागो के अधिकारी निर्धारित प्रपत्र मे जानकारी 2 दिवस मे प्रस्तुत करे। बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टीना यादव तथा सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!